बिहार में आयुष डॉक्टर(Bihar Ayush Doctor Recruitment) के पदों पर बंपर भर्ती का एलान

Bihar Ayush Doctor Recruitment

बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (Bihar Government State Health Society – SHS) की ओर से राज्य में आयुष डॉक्टर की भर्ती(Bihar Ayush Doctor Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

मेडिकल क्षेत्र में जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और इस पद के लिए शैक्षणिक पात्रता पूरी करते हैं, वह अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 1 दिसंबर 2024 से आयुष डॉक्टर की भर्ती (Bihar Ayush Doctor Recruitment) की आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

आयुष डॉक्टर की भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply Bihar Ayush Doctor Recruitment):

आयुष डॉक्टर की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म (Bihar Ayush Doctor Recruitment) केवल ऑनलाइन माध्यम से बिहार सरकार के SHSB की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा।

आयुष डॉक्टर की भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख (Last Date for Bihar Ayush Doctor Recriotment)

आयुष डॉक्टर की भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2024 तय की गई है।

आयुष डॉक्टर की भर्ती के पदों पर भर्ती विवरण (Bihar Ayush Doctor Recruitment Details):

आयुष डॉक्टर की भर्ती(Bihar Ayush Doctor Recruitment) के माध्यम से बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से आयुष डॉक्टरों के 2619 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

आयुष डॉक्टर की भर्ती(Bihar Ayush Doctor Recruitment) से आयुष डॉक्टर (आयुर्वेदिक) के 1411 पदों, आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक) के 706 और आयुष डॉक्टर (यूनानी) के 502 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयुष डॉक्टर की भर्ती(Bihar Ayush Doctor Recruitment) की पात्रता एवं मापदंड:

आयुष डॉक्टर की भर्ती(Bihar Ayush Doctor Recruitment) में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार BAMS/ BHMS/ BUMS किया हो।
इसके साथ ही अभ्यर्थी ने अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त किया हो और साथ ही अभ्यर्थी का बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद् बिहार पटना में रजिस्टर होना चाहिए।

आयुष डॉक्टर की भर्ती(Bihar Ayush Doctor Recruitment) की न्यूनतम आयु:

शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु वर्गानुसार 37/ 40/ 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

आयुष डॉक्टर की भर्ती(Bihar Ayush Doctor Recruitment) का नोटिफिकेशन डाउनलोड यहां से करे:

https://shs.bihar.gov.in/shs/advertisement/Advertisement%20No.%2008_2024.pdf

आयुष डॉक्टर की भर्ती(Bihar Ayush Doctor Recruitment) का आवेदन की प्रक्रिया:

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पहले आपको मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top